
प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं के साथ सर्किट सभाकक्ष में हुई बैठक
बांदा। विधान सभा चुनाव के संबंध में निर्वाचन संबंधी जानकारी एवं व्यय लेखा के संबंध में चारों विधान सभाओं के प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेक्षकों की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभाकक्ष में बैठक हुई। प्रेक्षकों ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने पर जोर दिया। प्रत्याशी के प्रतिनिधियों ने कार्यालय खोलने की अनुमति संबंधी आवेदनों को लंबित करने की शिकायत दर्ज कराई। जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रकरण को देख लेने के निर्देश दिये गये। बांदा सदर विधान सभा के लिये नियुक्त प्रेक्षक हर्षदीप श्रीराम कम्बले ने कहा कि आज की बैठक सभी राजनैतिक दलों के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुलाई गई है। कहा कि सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। यदि किसी राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी की कोई शिकायत हो, तो सीधे प्रेक्षकगणों के मोबाइल नम्बरों पर अथवा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिये निर्वाचन कंट्रोल रूम में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस प्रेक्षक उज्जवल भौमिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन एलर्ट है। शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी आपकी जिम्मेदारी है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं। व्यय प्रेक्षक राणेंडु सरकार ने कहा कि प्रत्यार्शियों के प्रत्येक व्यय को निर्वाचन रजिस्टर में अंकित जरूर करें। जो भी प्रत्यार्शी खर्च करें उसे अनिवार्य रूप से उसकी सही जानकारी रजिस्टर में अंकित करें। कहा कि गाड़ी, प्रचार-प्रसार, पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि पर होने वाले खर्च के लेखा जोखा की सूचना उपलब्ध करायें। एकाउंट सबमिशन की सही जानकारी दें। 11, 16 व 21 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में चारों विधान सभाओं के सभी प्रत्यार्शियों द्वारा अपने लेखा का मिलान की तिथियां निर्धारित की गई हैं। निर्धारित तिथियों में सभी प्रत्याशी निर्वाचन व्यय अभिकर्ता मिलान के लिये अपने व्यय रजिस्टर तथा बाउचरों समेत मिलान के लिये उपस्थित हों। विधान सभा तिंदवारी के प्रेक्षक संजीव कुमार ने कहा कि आप सी-विजिल एप डाउनलोड कर सकते हैं। कानून व्यवस्था हो या प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधी शिकायत हो, वीडियो बनाकर एप में अपलोड कर सकते हैं।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुक्षाव दिये। 235 विधान सभा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने बताया कि कार्यालय खोलने की अनुमति के लिये रिपोर्ट कोतवाली एवं चौकी स्तर पर 4-4 दिनों तक लम्बित रहती हैं। 234 विधान सभा के प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने बताया कि अनुमति लेने संबंधी आख्याएं 3-3 दिनों तक लम्बित रखी जाती हैं। जिस पर प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अपेक्षा की। आप अपने स्तर से प्रकरणों को दिखवा लें तथा नियमानुसार आख्याएं उपलब्ध कराये जाने के लिये संबंधित को निर्देशित करें।