कानपुर में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया है। टाटमिल चौराहे पर ई-बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। पुलिस ने ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया है। गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव किया। बता दें कि 31 जनवरी की रात को इसी चौराहे पर ई-बस ने 4 लोगों की जान ले ली थी।
हादसे की सूचना के चलते कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को एबुंलेंस से उर्सला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने अभी तक 4 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर ने बताया है कि बस रोकने के लिए ब्रेक की जगह उसने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे बस तेजी से आगे बढ़ी और चौराहे पर खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
दोबारा से हादसे से मची अफरातफरी
टाटमिल चौराहे पर दोबारा ई-बस से हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासन में अफरातफरी मच गई। व्यस्त चौराहा होने के चलते एक्सीडेंट के बाद भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे कराया और घायलों को फौरन हॉस्पिटल में एडिमट कराया। वहीं लगातार दूसरे हादसे के बाद अब कंपनी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण पर भी सवाल उठने लगे हैं।
काल बनकर दौड़ रहीं बसें
31 जनवरी को हुई ई-बस हादसे के बाद कानपुर के लोगों का ई-बस से विश्वास उठने लगा है। लोग भी कहने लगे हैं कि ये बसें शहर में काल बनकर दौड़ रही हैं। हादसे के बाद भी ई-बसों के ड्राइवर तेजी से शहर के अंदर बसें दौड़ाते हैं। कमिश्नर डॉ. राज शेखर के आदेशों के बावजूद ड्राइवर बस चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते रहते हैं।
रोका गया ई-बसों का संचालन
हादसे के बाद कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने बताया कि पूरे शहर में सभी ई-बसों का संचालन 3 दिन के लिए रोक दिया गया है। सभी बसों को चकेरी स्थित डिपो में खड़ा कराया जा रहा है। बसों की टेक्निकल जांच के बाद ही इन्हें सड़कों पर उतारा जाएगा। जांच पूरी होने तक सड़कों पर बसें नहीं चलेंगी।
कमिश्नर ने बैठाई जांच
हादसे के बाद कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया प्राथमिक जांच में ब्रेक में कमी मिली है। कारणों की जांच के लिए ADM सिटी और DCP ट्रैफिक की कमेटी बनाई गई है। शाम तक कमेटी से प्राथमिक जांच रिपोर्ट मांगी गई है।