
बांदा। विधान सभा चुनाव में मतदान तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान और तेज हो गया है। तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी जयराम सिंह (बछेउरा) ने समर्थकों के साथ क्षेत्र के परसौड़ा, कुलकुम्हारी समेत दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी द्वारा घोषित घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए समर्थन मांगा। कहा कि पूर्व में बसपा सरकार ने जिला का भरपूर विकास किया था। मेडिकल कालेज, कृषि विश्विद्यालय बसपा सरकार की ही देन है। आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सपा और वर्तमान की भाजपा सरकार ने बसपा शासनकाल में शुरू कराए गए विकास कार्यों को ठप करा दिया। भरोसा दिलाया कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो जिले में एक बार फिर से विकास की बयार बहेगी। इसके अलावा गुरुवार को पार्टी मुखिया मायावती की जनसभा में पहुंचने की अपील की।