देश की आजादी में अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका : नरेंद्र

लोकतंत्र के महापर्व सहभागिता का आह्वान

शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

भास्कर न्यूज

बांदा। स्वतंत्र भारत के निर्माण में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही है। वकील दूसरों के हित के लिए रात दिन एक कर देता है। वह त्याग और संघर्ष की मिसाल है। वर्तमान परिस्थितियों में हम सभी को राष्ट्रवादी विचारधारा पर कार्य करने वाले लोगों के साथ खड़े होने की आवश्यकता है।

यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने बुधवार को अधिवक्ता परिषद जिला इकाई की ओर से राजा देवी डिग्री कॉलेज में आयोजित अधिवक्ता समागम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। ‘वर्तमान परिदृश्य में अधिवक्ताओं की भूमिका’ विषय पर आधारित समागम को संबोधित करते हुए सह प्रचार प्रमुख ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग समाज के मुख्य बुद्धिजीवी वर्ग में से एक है। अधिवक्ता वर्ग को समाज विकास में सहयोग करना चाहिए। वकीलों का पेशा बहुत ही पवित्र तथा महत्वपूर्ण है। देश को आजादी दिलाने से लेकर वर्तमान में राजकाज में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अधिवक्ता परिषद प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के अधिकांश नेता अधिवक्ता ही थे।

अधिवक्ताओं को राजनीति और समाज सेवा में खुलकर आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी से शत-प्रतिशत मतदान की भी अपील की। प्रदेश मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश मंत्री विभाग प्रचारक मनोज, जिलाध्यक्ष उमाशंकर, जितेंद्र कुमार, राजेश खरे, मनीष द्विवेदी, अंश मौर्या आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट