पूर्व भारतीय मिडफील्डर सुरजीत सेन गुप्ता का निधन

भारत के पूर्व मिडफील्डर और ईस्ट बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी सुरजीत सेनगुप्ता का कोविड-19 से लंबे समय तक जूझने के बाद गुरुवार के शहर के अस्पताल में निधन हो गया. सेन गुप्ता 71 बरस के थे. वह साल 1970 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, आज स्टार फुटबॉलर सुरजीत सेन गुप्ता को गंवा दिया. फुटबॉल प्रशंसकों के दिलों की धड़कन और बेहतरीन राष्ट्रीय खिलाड़ी के अलावा सुरजीत परफेक्ट जेंटलमैन थे. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. संवेदनाएं.

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेनगुप्ता को 23 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पिछले हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे. उन्होंने गुरुवार दोपहर अंतिम सांस ली.

सेन गुप्ता ईस्ट बंगाल की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 1970 से 1976 के बीच लगातार छह बार कलकत्ता फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के अलावा छह बार आईएफए शील्ड और तीन बार डूरंड कप का खिताब जीता. उनका जन्म 30 अगस्त 1951 को हुआ था और उन्होंने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत किदरपोर क्लब के साथ की.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट