बांदा : मतदान बढ़ाने को छेड़ा आशा चली बूथ की ओर का अभियान

डीएम ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ किया मतदान जागरूकता कार्यक्रम

रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में आयोजित किया गया जागरूकता

गीतों के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

बांदा। मंडल मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्रेक्षागृह को जिलाधिकारी अनुराग पटेल के तत्वाधान में आयोजित ‘आशा चली बूथ की ओर’ उन्मुखीकरण कार्यशाला में विधान सभा चुनाव के दौरान 75 प्रतिशत प्लस मतदान का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में जिले भर की एक हजार आशा कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। आशा कार्यकर्ताओं ने गीतों के जरिए मतदाताओं को शत-शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिले भर की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर आम जनमानस की सेवा की थी। उसी तरह ज्यादा से ज्यादा स्वयं मतदान करें। साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों, बहन-बेटियों, भाइयों एवं पडोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

प्रथम स्थान के लिए 60 प्रतिशत की जरूरत होती है। 23 फरवरी को होने वाले मतदान में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कर जनपद को फर्स्ट डिवीजन उत्तीर्ण कराने में भागीदारी करें। इस मौके पर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव, डा.अर्चना भारती, विधु त्रिपाठी, एसीएमओ डा.संजय कुमार शैवाल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक