
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान जारी है। आज का दिन मतदाताओं और नेताओं का है। 9 जिलों की कई सीटों पर वोटर्स की लंबी कतार है, कुछ जगहों पर सन्नाटा भी है। लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती और बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने लखनऊ में मतदान किया। योगी सरकार के एक मात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा भगवा ड्रेस में वोट डालने पहुंचे। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी वोट किया।

