
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर स्कूल जा रहें छात्रों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में दोनों छात्र गम्भीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
गुरुवार सुबह गोपालपुर गांव निवासी कक्षा 3 के छात्र पीयूष व आयुषी पैदल स्कूल जा रहे थे। तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार छात्रों को टक्कर मारते हुए। रोड किनारें गढ़े बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा दोनो बच्चो को साढ स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया हैं। दोनों छात्रों के सिर में चोट आई हैं। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकले। साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थीं। छात्रों की हालत सामान्य हैं। कार कब्जे में भी लिया हैं।