गोंडा : पांचवे चरण के चुनाव के थमा प्रचार, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

यूपी में पांचवें चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। 27 फरवरी को 12 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, कौशांबी, बलिया, श्रावस्ती में मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस चरण में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित 6 मंत्रियों की साख दांव पर है।

दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा
इनमें नंद गोपाल गुप्ता नंदी, रमापति शास्त्री, सिद्धार्थनाथ सिंह, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शामिल हैं। इसी के साथ कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह पहली बार अपनी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं। अभी तक 6 बार राजा भैया निर्दलीय विधायक बने हैं। रामपुर खास सीट से प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा मोना कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रयागराज के सोरांव में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश पर हमला करते हुए कहा, ‘जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है। उसमें 2 ग्लास हैं। अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है, उसमें भी हम और आप नहीं हैं’।

उन्होंने कहा, ‘गरीब और पिछड़े समाज का भला मोदी के नेतृत्व में केवल NDA सरकार ही कर सकती हैं। जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना का टीका ईजाद किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनका अभिनंदन किया, लेकिन अखिलेश ने तब ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है, इसे मत लगाना। इसके 10 दिन बाद चुपचाप वो खुद टीका लगवा आए’।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें