
हरगांव–सीतापुर। अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड में शुक्रवार को छोटे ट्रैक्टर से गन्ने की आपूर्ति का शुभारंभ किया गया। मिल परिसर में आयोजित समारोह में छोटे ट्रैक्टर से सर्वप्रथम गन्ना लेकर आए ग्राम बरौरा के कृषक कालिका प्रसाद पुत्र देवीदीन का मिल के अधिशासी अध्यक्ष डीके शर्मा ने शाल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। तत्पश्चात विधिवत फीता काटकर छोटे ट्रैक्टर से तौल प्रारंभ की गई। इस अवसर पर अधिशासी अध्यक्ष डीके शर्मा ने कहा इससे किसान कम समय में ताजा गन्ना मिल में आपूर्ति कर सकेगा तथा कम खर्च में पर्ची मिल में तुलवा सकेगा। इसी के साथ चीनी मिल द्वारा किसानों को पेड़ी प्रबंधन यंत्र भी अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे पेड़ी उत्पादन बढ़ेगा और किसान की आय में वृद्धि होगी। मिल परिसर में मौजूद कृषक प्रेमनाथ ने पेड़ी प्रबंधन यंत्र लिया और बताया इस समय लेबर की समस्या बहुत है इस यंत्र से ठूठों की छटाई, गुड़ाई एवं खाद सहित पेंड़ी के समस्त कार्यों का प्रबंधन हो जाएगा।
अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना शरद सिंह ने बताया चीनी मिल द्वारा 13 फरवरी तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान कृषकों के खाते में भेज दिया गया है। किसान अपना गन्ना कोल्हू, क्रेशर पर न बेंचे। जिन कृषकों के पास पर्ची से अधिक गन्ना बचा है उन कृषकों के खड़े गन्ने का सर्वे गन्ना आयुक्त के निर्देशानुसार करवाकर समस्त गन्ना मिल द्वारा क्रय किया जाएगा। मौजूदा समय में गन्ना बोआई चल रही है अधिक से अधिक को.0118 प्रजाति गन्ने की बुवाई करें। बीज की कमी है अतः तुरंत अपना बीज बुक कर लें। इस अवसर पर अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, पंकज गोयन्का, विजयवीर राणा, प्रमोद कुमार, गन्ना महाप्रबंधक पुष्पेन्द्र ढाका, संजीव राणा, अजय भानु यादव, विनीत सिसौदिया सहित मिल अधिकारी, कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित थे।