पिरान कलियर : जलसंस्थान की पाइप लाइन हुई लीक

पाइप लाइन लीक होने से सड़क पर बहता पानी।

सैकड़ों लीटर पानी रोजाना हो रहा है बर्बाद

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। वीआईपी मार्ग पर जलसंस्थान की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। साथ ही मार्ग पर पानी बह रहा है। कलियर दरगाह की और जाने वाले वी आईपी मार्ग पर महीनों से क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में लीकेज हो गया था। लीकेज होने के कारण मार्ग पर पानी बह रहा है। महीना भर होने पर भी लीकेज को ठीक नही कराया गया। पाइप लीकेज होने से दिन भर पानी बहता रहा।

विभाग की अनदेखी से लीकेज होने से सैकड़ो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यही नही लीकेज की जगह गढ्डा बन गया है। उसमें रुका दूषित पानी लाईन के अंदर चला जाता है। जिससे लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। विभाग को सूचित करने के बाद भी काफी दिनों से पाइप लाइन को दुरूस्त नहीं की गई। इस संबंध में जेई हिमांशु त्यागी का कहना है कि उन्हें जानकारी नही है। लीकेज को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट