यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से चुनाव-प्रचार करने में जुटे हुए हैं। दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते शनिवार को गोरखपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा, कहा कि उनकी पार्टी यह चुनाव उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा की सीटों पर अकेले ही पूरी दमखम के साथ तैयारी के साथ लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। ताकि, आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके।
इसी के साथ ही मायावती ने पूर्व की तरह इस चुनाव में भी अपनी बसपा पार्टी से जुड़ने के अनुपात को ध्यान में रखते हुए फिर उसी तरह सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया गया है। चुनाव में आप लोगों को कांग्रेस, बीजेपी, सपा और अन्य विरोधी पार्टियों को न देकर सिर्फ अपनी एक मात्र हितैषी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को देना क्यों जरूरी है? इसे सभी को समझना होगा।
जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव के लिये मायावती ने चुनाव-प्रचार की खाफी तगड़ी तैयार कर रखी है। क्योंकि उनका मानना है कि जो 2017 में उन्होंने चुनाव के समय में जो गलतियां की थी अब इस चुनाव में उसे फिर से दोहराना नहीं चाहती हैं। बस यहीं, कारण है कि इस विधानसभा चुनाव में पूरी जबरदस्त तैयारी के साथ चुनाव मैंदान में बसपा चिन्ह हाथी की चिघाड सुनने को मिल रही है।