फतेहपुर : लगान वसूली का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों को दी गई श्रद्धाजंलि  

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर। अमर शहीद स्मारक स्थल में लगान वसूली का विरोध करने वाले क्रान्तिकारियों  को उनके परिजनो व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं विकास खंड अमौली की ग्राम पंचायत नोनारा मे नब्बे वर्ष पूर्व 26 फरवरी 1931 को लगान वसूली का विरोध करने वाले क्रांतिकारी शहीदों की स्मृति मे शहीद स्मारक स्थल मे आयोजित श्रद्धांजलि समारोह मे जहानाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल, इंजीनियर राम गोपाल उत्तम आदि लोगों ने क्रांतिकारी शहीदों शिव नारायण तिवारी, दुलारे लाल तिवारी, प्यारे लाल तिवारी के चित्र व क्रांतिकारियों के स्तंभ मे श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे नमन किया।

जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लगान वसूली का विरोध करने वाले नोनारा गांव के क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी नही भुलाया जा सकता है क्रांतिकारियों के बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा। तत्पश्चात शहीद स्मारक स्थल मे विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विविध सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा अर्चिता द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना से किया गया।

जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद से सभी छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रा कुमारी पलक उत्तम ने राष्ट्रीय झंडा गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर ए डी ओ पंचायत दिनेश वर्मा राजेंद्र पटेल उर्फ पप्पू, सुरेश पाल, अनवर यादव, राजेश पटेल, सूर्य कुमार बाजपेई , रोहित उत्तम, भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत सविता, विशंभर नाथ तिवारी, ग्राम प्रधान राम सिंह उत्तम, राम किशोर तिवारी, लालता प्रसाद उत्तम, रमेश तिवारी, शिव शंकर, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें