
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। चोरों ने बीती रात भीटी थाना क्षेत्र के अनिरुद्धनगर बाजार स्थित तीन दुकानों व एक मंदिर का ताला तोड़कर हजारों रुपये व सामान पार कर दिया। शनिवार को सुबह जब दुकानदारों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर भीटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर चोरों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की है। भीटी थाना क्षेत्र के अनिरुद्धनगर बाजार में आशाजीतपुर निवासी भरत चतुर्वेदी की किराने, ज्ञानी दुबे की जूता-चप्पल व कुलदीप की चाय की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर भरत चतुर्वेदी की दुकान से लगभग 14 हजार रुपये व 25 हजार का सामान पार कर दिया। ज्ञानी दुबे की चप्पल-जूता की दुकान से चोर नकदी समेत करीब 6 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए। इसके अलावा चोरों ने बगल स्थित कुलदीप की दुकान का ताला तोड़कर लगभग दो हजार रुपये का सामान पार कर दिया।
पीड़ितों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह हो सकी। चोरों ने एक मंदिर से भी हजारों रुपये का सामान पार कर दिया गया। पीड़ितों ने घटना की जानकारी भीटी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पीड़ितों ने पुलिस से इस मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। एसओ संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में छानबीन कर केस दर्ज किया जाएगा।