लखीमपुर खीरी : माहौल खराब करने वालो पर पुलिस की रहेगी पैंनी नजर

अमीरनगर खीरी। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जनपद लखीमपुर में आठ सीटों के लिए 23 फरवरी को सम्पन्न हो चुका है।अब विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के लिए चुनौती होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है प्रशासन चप्पे चप्पे पर पैंनी नजर बनाए हुए है।10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।अमीरनगर चौकी प्रभारी निराला तिवारी ने दैनिक भास्कर के माध्यम से सभी दलों के समर्थकों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।शांति व्यवस्था को भंग करने वाले शरारती तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी किसी भी व्यक्ति को कानून हांथ में लेने की छूट नहीं दी जायेगी।चौकी प्रभारी ने कहा ऐसे लोग जो अति उत्साह में आकर शांति भंग करने, हुड़दंग मचाने का प्रयास करें या किसी पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी करें उनकी सूचना तत्काल चौकी पर दें।

साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, किसी व्यक्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने बालो पर भी पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें 23 फरवरी को चौथे चरण के चुनाव के दौरान भी चौकी प्रभारी निराला ने अपने दल-बल के बूथों पर भ्रमण कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई थी जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट