धर्म शास्त्रों में कुछ बाते ऐसे भी बाते ऐसे भी होती है जिनसे हम अंजन है. शयद आपको भी इन बातो का न ज्ञान हो, मगर सच में ये बाते हैरान कर देने वाली होती है. सुबह किया गया एक सरल उपाय आप की किस्मत बदल देगा. बता दे सुबह उठकर क्या करना है और क्या नहीं करना है यह बताया जाता है ऐसे में आज हम महिलाओं को यह बताने जा रहे हैं कि उन्हें सुबह उठकर क्या करना चाहिए जिससे उनकी किस्मत चमक सकती हैं. जी हाँ, महिलाओं को सुबह उठकर कुछ कार्य करने की सलाह दी जाती है और ऐसा करने पर वह अपना और परिवार का ध्यान अच्छे से रख सकती हैं तो आइए जानते हैं उन बातों को.
- पानी पीना – कहते हैं सुबह उठते ही महिला और पुरुष दोनों को पानी पीना चाहिए यह इस वजह से जरूरी है क्योंकि सुबह उठते ही अक्सर लोगों को चाय पीने की आदत होती है और चाय हमें अनेक बिमारियों से बाँध देती है इस वजह से सुबह पानी पिए.
- स्नान करें – कहते हैं सुबह-सुबह स्नान करना सभी के लिए लाभदायक होता है पर महिलाओं के लिए तो विशेषकर जरूरी होता है क्योंकि हमारे यहां ये पुरानी परम्परा चली आ रही है कि महिलाओं को सुबह उठते ही नहाकर रसोई में जाना चाहिए.
- पति के साथ थोडा रोमांस करना भी ना भूले – यह भी कहते हैं कि अगर महिला शादी-शुदा है तो उन्हें उठकर योगा करना चाहिए और योग के बाद पति के साथ ज्यादा नहीं पर थोड़ा सा रोमांस जरूर करना ही चाहिए.
- तुलसी की पूजा करें – यह भी मान्यता है कि अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरुर लगायें और सुबह उसकी पूजा करें.
- मनपसंद गाने सुनना – कहते हैं कि म्यूजिक किसी के भी मूड को अच्छा कर सकता है. वहीं सुबह गाने सुनने से डिप्रेशन खत्म हो जाता है.