
गोंडा। बृहस्पतिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कालेज गोण्डा में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का आयोजन प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव के संरक्षण में तथा कार्यक्रमाधिकारी डा. नीतू सिंह डा. मौसमी सिंह, श्रीमती किरन पाण्डेय के नेतृत्व में बालक भगवान इण्टर कालेज गोण्डा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुआ। शिविर का उदघाटन श्रीमती दीपा तिवारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकरी डा. जीतेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। शिविर दिनांक .9 मार्च तक केवल दिन में ही चलेगा। एन.एस.एस. द्वारा जयनगरा, इन्द्रापुर गांव को गोद लिया गया जिसमें सात दिन छात्रायें मतदाता जागरूकता, कोविड वैक्सीन, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, जनसंख्या नियन्त्रण आदि पर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। छात्राओं ने बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया। उदघाटन समारोह में आस्था तिवारी , आरिबा फातिमा, अन्नपूर्ण चौरसिया, प्रियंका वर्मा, निधि तिवारी ने स्वागत गीत तथा पूजा गुप्ता, आकांक्षा श्रीवास्तव ने भू्रण हत्या पर लघुनाटिका प्रस्तुत किया।
अर्पिता, जेबा, प्रियंका आदि ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन की जानकारी दी। शिविर को चार समूह में मदर टेरेसा, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानन्द और अब्दुल कलाम में बांटा गया। जिसमें क्रमशः पूजा शुक्ला, अंशिका सिंह, कृतिका श्रीवास्तव, छाया पटवा ने नेतृत्व किया। शिविर के उदघाटन समारोह में महाविद्यालय के स्टाफ विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव का सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. आनन्दिता रजत, डा. नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा. हरप्रीत कौर, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा. सीमा श्रीवास्तव, प्रीती, सुमन सिंह, इला, सहित समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।