भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी तहसील में तैनात राजस्वकर्मियों की भृष्ट एवं घूसखोर कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक मामला खागा तहसील क्षेत्र के बरहटा मजरे चकिया गांव में तैनात लेखपाल आशाराम यादव का प्रकाश में आया है। आरोपित लेखपाल से बरहटा मजरे चकिया निवासी एक किसान ने घरौनी व जमीन पैमाइश कराने की गुजारिश की थी।
आरोपित लेखपाल ने किसान से उसके जमीन की पैमाइश करने के नाम पर 15000 रुपये की मांग की थी। किसान ने आरोपित लेखपाल को अपनी गरीबी का हवाला देते हुए रुपयों की अदायगी में असमर्थता जताई थी। रुपये ना अदा करने की दशा में लेखपाल ने किसान की जमीन की पैमाइश करने से साफ मना कर दिया था।
परेशान किसान ने गांव के सूदखोर से ब्याज पर पैसा लेकर आरोपित लेखपाल को दे तो दिया लेकिन किसान के साथ मौजूद उसके एक साथी ने आरोपित लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो भी बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
लेखपाल के रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो के सम्बंध में एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच करवाकर आरोपित लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।