माथा-पच्ची: सौरव गांगुली पर लगा ये बड़ा आरोप

सौरव गांगुली पर टीम सेलेक्शन में दखलअंदाजी के आरोप लग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के मामले में खुद गांगुल शामिल थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांगुली पहले बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं है, जो चयनकमिटी की बैठक में शामिल होते हैं।

BCCI में पहले से ही यह परंपरा कायम

इनके पहले के भी अध्यक्ष ऐसा करते रहे हैं। केवल गांगुली ने ही नहीं नियम को ताक पर रखा है। BCCI में पहले से ही यह परंपरा कायम है। BCCI संविधान के मुताबिक कोई भी अध्यक्ष चयन कमिटी की बैठक में शामिल नहीं हो सकता है। बीसीसीआई प्रतिनिधित के तौर पर सेक्रेटरी शामिल हो सकता है। पर नियमों की अनदेखी कर BCCIअध्यक्ष शामिल होते रहे हैं।

भारतीय टीम 8 मैच हार चुकी

सूत्रों के मुताबिक 2011-12 में जब दिलीप वेंगसरकर चयन कमिटी के अध्यक्ष थे। उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम लगातार 8 मैच हार चुकी थी। उसके बाद दिलीप वेंगसरकर की अध्यक्षता वाली चयन कमिटी धोनी को कप्तानी से हटाना चाहती थी, पर उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने दखलअंदाजी की और धोनी की कप्तानी बच गई। श्रीनिवासन ही नहीं इसके पहले और बाद के भी कई अध्यक्ष चयनकमिटी की बैठक में दखल देते थे।

2019 में सौरव गांगुली की फोटो टीम इंडिया के चयनकर्ताओं और कप्तान विराट कोहली के वायरल हुई थी। इसको लेकर विवाद हुआ तो गांगुली ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि यह फोटो बैठक की नहीं है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

7 + 2 =
Powered by MathCaptcha