फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। राम कृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज बहराइच की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर में तीसरा दिन आज दोनो इकाईयों द्वारा कोविड वैक्सिनेशन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत स्वयंसेवकों द्वारा वैक्सिनेशन जागरूकता से संबंधित सुंदर पोस्टर तैयार किए गए । तथा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।स्वयंसेवकों द्वारा चयनित ग्राम में वैक्सिनेशन से संबंधित एक सर्वेक्षण भी किया गया , जिसमें लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए इस बात की जानकारी भी ली गईं कि किन व्यक्तियों के द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराया गया है। उन्हें इसके उपयोगिता को बताते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर का निर्देशन एवं नेतृत्व दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर शैलजा दीक्षित तथा डॉ० मनोज कुमार मिश्र द्वारा किया गया। शिविर में दिव्या पोरवाल, सत्य प्रकाश आर्य, सुरेंद्र कुमार, अंकित वर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, विशाल , उर्मिल, देवेंद्र, राकेश , रोली, दीक्षा, चंद्रकांति अमीषा, विनीता ,लक्ष्मी रूबी, वंदना, गौरी, मोहिनी, श्रद्धा कीर्ति, मानसी, मरियम, रेनू, वंदना, नाजनीन , समरीन, इकरा, शाहे आलम, सुशांत, आनंद, अर्जुन , शुभम आदि का सक्रिय योगदान रहा।