भास्कर ब्यूरो
खजुहा/फतेहपुर। पुरुषोत्तम इण्टर कालेज खजुहा में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज ने विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों में इससे शारीरिक और मानसिक बुद्धि का विकास होता है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसमें जो भी बच्चे पीछे रह गए हैं उन्हें हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि और मेहनत करके आगे बढ़ने की सोच रखनी चाहिए जिससे वही बच्चे जिले से चयनित होकर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सके, जिससे विद्यालय के नाम के साथ जनपद और प्रदेश तथा देश का भी नाम रोशन हो सके।
खेलकूद से होता है शारीरिक व मानसिक विकास
उधर शैलेन्द्र कुमार तिवारी तथा सुरेश कुमार ( क्रीड़ा प्रभारी) व अध्यापकगणों द्वारा भी शेष विजेता बच्चों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यालय का जनपद में प्रथम स्थान में रहे, छात्रों से ऐसी उम्मीदें जताई गई। इस मौके पर रामशंकर, अशोक सोनकर, रमेश प्रसाद, अंजनी कुमार पांडेय, अजय पाल, पारुल, नीलम देवी, कल्पना ममता के साथ विद्यालय का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।