बिहार के 99 थाना और ओपी गायब हो गए हैं। इस बात की गूंज सोमवार को बिहार विधानसभा में भी सुनने को मिली। यह सवाल विपक्ष के विधायक ने नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ दल बीजेपी के विधायक ने उठाया। बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि मेरा सवाल आज भले ही नहीं आया है, लेकिन ऑनलाइन जवाब आया है। इसमें सरकार ने लापता थाना की जांच करने की बात मानी है। अगर सरकार जल्द उन थानों को नहीं खोजेगी तो फिर सदन में सवाल उठाएंगे।
बिहार के लापता 99 थाना को खोजने के लिए जायसवाल ने विधानसभा में सवाल उठाया। उन्होंने गृह विभाग से सवाल पूछते हुए कहा है कि बिहार के 62 थाने और 27 ओपी का नोटिफिकेशन पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रहा है। वहीं थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली कंपनी TASL को भी उक्त थाना, ओपी नहीं मिल रहा है।
इसमें पूर्वी चंपारण जिले के गाड़िया बाजार, जमुनिया, गीतवा, नवाब रामपुर, खजुरिया नारायण चौक लखौर, सहित राजधानी पटना जिले के इमामगंज, मुसल्लहपुर, चित्रगुप्त नगर सहित 99 ओपी और थाना लापता सूची में शामिल हैं। इसे खोजने में राज्य पुलिस मुख्यालय असफल है।