
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद होटल जा रहे थे। इस दौरान उन्हें एक दिव्यांग फैन नजर आया तो उन्होंने भारतीय टीम की ब्लू जर्सी उसे गिफ्ट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिव्यांग फैन धर्मवीर पाल ने कोहली का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरे जीवन का खास दिन है, यह उनका 100वां टेस्ट मैच था और उन्होंने मुझे तोहफे में जर्सी दी, बहुत शानदार।’
बता दें कि धर्मवीर को टीम इंडिया का अनऑफिशियल 12वां खिलाड़ी भी माना जाता है। वह भारतीय टीम के साथ विदेश का दौरा भी कर चुके हैं। वह अक्सर भारतीय टीम के मैच देखने स्टेडियम पहुंचते हैं और क्रिकेट फैंस के बीच भी खासे लोकप्रिय हैं।
100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बने विराट
विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें और दुनिया के 71वें खिलाड़ी बने। मोहाली में उनसे शतक की उम्मीद थी, लेकिन वो 45 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले ढाई साल और 71 इंटरनेशनल पारियों से कोहली ने शतक नहीं लगाया है। विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।
मोहाली में 8 हजारी बने विराट
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी का 38वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। टीम इंडिया के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली छठे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 574/8 (घोषित) का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई थी।