अधिवक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण: मुन्फैत
रुड़की। उत्तराखंड बार काउंसिल का उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन ने राव मुन्फैत का फूल मालाओं से स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि रुड़की के सभी अधिवक्ताओं के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों अधिवक्ताओं की ओर से नव निर्वाचित उपाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया और हर तरह के सहयोग की बात कहीं। पूर्व अध्यक्ष चैधरी लिल्लु सिंह ने कहा कि विगत वर्ष रुड़की में एडवोकेट राव उस्मान की हुई हत्या का खुलासा अभी तक पुलिस द्वारा नहीं किया गया जो कि एक शर्मनाक बात है उन्होने कहा कि अधिवक्ता एकजुट होकर उनकी हत्या खुलासे की फिर से मांग उठाएंगे और धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इस दौरान अध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा, सचिव राव नावेद, उपाध्यक्ष बबलू चौहान, सह सचिव नीलम, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पाल, पुस्तकालय अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल, ऑडिटर राव बिलावर खान, प्रवीण तोमर, चौधरी लिल्लु सिंह, महबूब हसन, चौधरी सुखपाल सिंह, रामकिशन, विपिन कुमार शर्मा, जावेद अख्तर, सलीम अंसारी, प्रेम दत्त गोदियाल, वाजिद अंसारी, सुधीर त्यागी, गुलबशर, रमेश संवरे, विनोद चौहान, मुर्सलीन अंसारी, मोहम्मद तारिक, मांगेराम, विपुल वालिया, राव राशिद अली, अनिल सैनी, विजय पटेल, उदय वीर यादव, कुंवर सिंह कुशवाहा, राव फैजान अली, नीरज चौहान, अमरीश कुमार, सुमन सगर, अन्नू सैनी, शमीम अहमद, महेंद्र सिंह, अजय शर्मा, चौधरी सत्यपाल, फरमान त्यागी, राव शादाब, दिनेश धीमान, परमवीर सिंह, आजाद अली, अनुज पुंडीर, अनिल पुंडीर, श्रीगोपाल नारसन, नईम सिद्धकी, मोहम्मद तारीक, सुशील थपलियाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।