IPL 2022 : जेसन रॉय की जगह टाइटंस ने नए खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज को चुना  

IPL 2022 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। अब जेसन रॉय की जगह गुजरात टाइटंस ने नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। गुरबाज भी सलामी बल्लेबाज हैं और अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर बन सकते हैं। वहीं, टीम को नया नाम भी मिल सकता है। अभी टीम ने अपना कोई कप्तान भी नहीं बनाया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बना सकती है। 12 मार्च को इसका ऐलान होगा।

IPL 2022 के 15वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। इस सीजन की तैयारी के लिए चेन्नई के खिलाड़ी सूरत में इकट्ठा हुए हैं। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को जमकर प्रैक्टिस की।

40 साल के धोनी ने अभ्यास के दौरान गेंदबाजों को लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आए। CSK ने इसका वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

चेन्नई ने IPL ऑक्शन में से पहले रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड को रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन में उन्होंने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोट लग गई थी।

ऐसे में दीपक चाहर 2022 सीजन के एक बड़े हिस्से को मिस कर सकते हैं। अभी तक चेन्नई ने चाहर के बदले किसी खिलाड़ी को साइन नहीं किया है। इसके अलावा चेन्नई ने ऑक्शन में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा को भी खरीदा था, जो पहले से टीम का हिस्सा थे।

चेन्नई की टीम चार बार IPL का खिताब जीत चुकी है। पिछले सीजन धोनी की ही कप्तानी में टीम को जीत मिली थी।

‘जोश लिटिल को बधाई

आयरलैंड के पेसर जोस लिटिल जोस को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ नेट बॉल के तौर पर जोड़ा है। लिटिल आगामी आईपीएल में नेट्स में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

क्रिकेट आयरलैंड ने अपने गेंदबाज को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा,’जोश लिटिल को बधाई, जो आईपीएल के शुरुआती चरणों के मैचों में सीएसके से जुड़ेंगे। सीएसके में बतौर नेट गेंदबाज जुड़ने से उन्हें शानदार अनुभव प्राप्त होगा।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें