डेनियल बोले- RCB को अब विराट की जगह दूसरा ऑप्शन तलाशना चाहिए

डेनियल विटोरी का ऐसा मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बतौर कप्तान विराट कोहली की जगह अब दूसरा ऑप्शन तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी कोहली से आगे बढ़ेंगी। वे ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को और यहां तक ​​कि दिनेश कार्तिक की ओर देखेंगे। मुझे लगता है कि फाफ को पहले 3 मैचों के दौरान कप्‍तान की जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी। अगर वो इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करते हैं तो फिर फ्रेंचाइजी उन्‍हीं के साथ आगे भी खेलेगी। अन्यथा मैक्सवेल की वापसी के बाद उनको कैप्टन बनाया जा सकता है।

बता दें कि विराट कोहली ने पिछला साल आईपीएल की कप्तान छोड़ दी थी। अब वह बतौर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। वहीं, मैकसवेल 15वें सीजन के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। IPL का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का ऐसा कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को IPL की बजाय अपने देश की क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए। एल्गर ने कहा- खिलाड़ियों को क्रिकेट साउथ अफ्रीका को संकेत देना चाहिए कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं या देश के लिए। यह खिलाड़ियों की वफादारी की परीक्षा है। उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि टेस्ट या वनडे क्रिकेट खेलकर ही वे आईपीएल तक पहुंचे हैं।

अफ्रीकी टीम को 18 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं, जबकि IPL 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। BAN का अफ्रीकी दौरा 18 मार्च से 12 अप्रैल तक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीका बोर्ड ने खिलाड़ियों पर छोड़ा है कि वह IPL को चुनते हैं या बांग्लादेश सीरीज में खेलना चाहते हैं।

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसकी जानकारी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा- टीम के सभी खिलाड़ी IPL 2022 में भाग लेने के लिए नीदरलैंड्स सीरीज में नहीं खेलेंगे।

नीदरलैंड्स की टीम को मार्च के अंत में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। जिसमें कीवी टीम के बड़े नाम नहीं होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 3 कीवी खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम और डैरेल मिचेल जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल है। वहीं, हैदराबाद की कप्तानी इस सीजन केन विलियमसन करेंगे।

IPL 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है। पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

ट्विटर पर धोनी का एक फोटो चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया है। टीम ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम सब पहले दिन का इंतजार कर रहे हैं।’ चेन्नई की टीम इस समय सूरत के लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है।

आईपीएल लीग के 70 मुकाबले महाराष्ट्र में

आईपीएल लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे।

IPL की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स टीमें 28 मार्च से अपने अभियान का आगाज करेगी। इस दिन इन दो टीमों के बीच वानखेड़े में ही मुकाबला खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें