
हैदराबाद। तेलंगाना से एक बड़ा हादसा सामने देखने को मिला है, ताजा मामला पेद्दापल्ली जिले में सरकारी सिंगरेनी कोलियरीज की एक खदान में हुए हादसे में, वहां फंसे तीन लोगों की मौत हो गई है. सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात को खदान के भीतर मलबे से दो अधिकारियों और आउटसोर्स किए गए एक अन्य कर्मी के शव मिले है।
हादसे के दौरान जारी बचाव दल अभियान
बचाव दल ने सोमवार को बचाव अभियान शुरू किया था जिसके दौरान हाथ से मलबा हटाया गया. खदान की छत और किनारे की दीवार का एक हिस्सा सोमवार को दोपहर करीब दो बजे उस समय ढह गया, जब अड्रियाला लॉन्गवॉल प्रोजेक्ट का खदान में काम चल रहा था।
मलबे में फंसे सात लोग
इस हादसे में मलबे में सात लोग फंस गए थे, जिनमें से एक ओवरमैन, एक ऑपरेटर और एक खनिक समेत चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।