राजस्थान में दो दिन के बरसात के बाद मौसम हुआ साफ़, गर्मी का असर हुआ तेज़

राजस्थान में दो दिन बरसात और ओले गिरने के बाद आज मौसम साफ हो गया। कुछ शहरों में रात के तापमान में गिरावट रही है। चित्तौड़गढ़, बारां, सीकर में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई, लेकिन अब गर्मी सताएगी। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा। अब तापमान बढ़ने से दिन और रात में गर्मी का असर तेज होगा।

जयपुर मौसम केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी का असर आज से देखने को मिलेगा। अगले 2-3 दिन में दिन का तापमान कई शहरों में 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा। जयपुर, कोटा, उदयपुर में कल अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो अगले दो दिन में बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच सकता है। वहीं, दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।

10 शहरों में गिरा रात का पारा
8 और 9 मार्च को राज्य में हुई बारिश और ओले गिरने के बाद नागौर, सीकर, बारां, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चूरू और जालौर में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। वहीं, कल के दिन के तापमान की स्थिति देखें तो हनुमानगढ़, बूंदी और पिलानी शहरों को छोड़कर शेष सभी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम(9 मार्च तक का)न्यूनतम
अजमेर32.716.5
भीलवाड़ा31.412.8
अलवर31.216.6
जयपुर31.819.1
पिलानी29.914.3
सीकर31.513.5
कोटा31.116.8
बूंदी29.515.4
चित्तौड़गढ़32.514
उदयपुर3114.5
बाड़मेर36.120.7
पाली3518.8
जैसलमेर32.418.5
जोधपुर3419.6
बीकानेर33.316.6
चूरू3214.4
गंगानगर30.615.5
धौलपुर33.518.6
नागौर32.715.2
टोंक32.917
बारां31.812.9
डूंगरपुर34.816.8
हनुमानगढ़28.313.6
जालौर36.216.5
सिरोही34.717
करौली33.717.1

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट