शेन वॉर्न की डेड बॉडी ऑस्ट्रेलिया हुई रवाना, मेलबर्न में होगा अंतिम संस्कार

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 52 साल की उम्र में थाईलैंड के एक रिसॉर्ट में पिछले हफ्ते हुआ था। वह 52 साल के थे। अब उनकी डेड बॉडी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया गया है। थाइलैंड एयरपोर्ट के अनुसार वॉर्न की डेड बॉडी को भारतीय समयानुसार 10 मार्च को 6 बजकर 54 मिनट पर रवाना किया गया है। वॉर्न की अटॉप्सी रिपोर्ट में मौत की वजह नेचुरल बताई गई है।

शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया था। सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा। यहीं से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा गया।

अंतिम विदाई में 1 लाख लोग होंगे शामिल

वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) में अंतिम विदाई दी जाएगी। इस विदाई में 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वॉर्न के परिवार ने कहा है कि पहले वह निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे।

वॉर्न के मैनेजर डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘वार्नी को विदाई देने के लिए MCG से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती। यहां पर ही उन्होंने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया था। वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े।

शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे

शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में 600 और 700 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 600 विकेट पूरे किए थे। 2006 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मेलबर्न में वॉर्न ने 700 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया।

बाद में श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। मुरली ने 800 विकेट लिए। वॉर्न आज भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर हैं। 619 विकेट के साथ भारत के अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें