फतेहपुर : हरे पेड़ काटकर आरोपियों ने बेची लकड़ियां, तीन थाना क्षेत्रों में दर्ज FIR

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गाँव मे आरोपित हुसैन बक्श उर्फ पंडित पुत्र नसीरुद्दीन निवासी गुटैया खेड़ा भैंसौली ने सुजावलपुर गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय के पास खड़े चार हरे नीम के पेड़ काट डाला था। आरोपितों ने कटी हुई लकड़ी को भी गायब कर दिया था। ग्रामीणों ने हरे पेड़ों के काटे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी थी। सूचना पाकर पहुंचे वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला ने मौके पर जाकर देखा तो आरोप सही निकले। जिस पर वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला ने बकेवर पुलिस को आरोपितों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी।

पुलिस ने वन दरोगा की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। इसी प्रकार कल्याणपुर पुलिस ने वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित नफीस उर्फ सल्लेदार पुत्र मियां खां निवासी मुगलाही लंका रोड बिन्दकी स्वंयम्बर सिंह पुत्र जगत पाल निवासी कंसपुर थाना कल्याणपुर के खिलाफ हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के बिन्दकी मुरादीपुर मार्ग में खड़े चार हरे पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ी बेंच डाली थी।

इसी क्रम में सुल्तानपुर घोष पुलिस ने वादी अंजनी कुमार सिंह की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित वसी पुत्र सरदार, प्रकाश पुत्र भैया लाल, हरिश्चंद्र पुत्र सम्भर निवासीगण दौलतपुर कड़ा धाम कौशाम्बी व रामलाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पुरेकाशी थाना सुल्तानपुर घोष के खिलाफ हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज किया है।

आरोपितों ने बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के घोशियाना पुरेकाशी मजरे हसनपुर कसार गांव में बगैर विभागीय अनुमति के नीम के कई पेड़ों को काट उनकी लकड़ी को बेंच डाला था। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें