ICC टेस्ट रैंकिंग में पिछले हफ्ते नंबर वन ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा अपनी पोजिशन बचा नहीं पाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और अब वह ऑलराउंडर की ताजा रैंकिग में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। जेसन होल्डर जडेजा की जगह एक बार फिर नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं।
बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा के 385 रेटिंग अंक हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के 393 रेटिंग अंक हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की सीरीज में रवींद्र जडेजा ने 201 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने सीरीज में दस विकेट भी अपने नाम किए।
जसप्रीत बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। वो गेंदबाजों की रैकिंग में पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली बार भारत में खेलते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे।
कोहली ने 9वें स्थान पर मारी बाजी
बल्लेबाजों में मार्नस लाबुशेन नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं और भारत की ओर से टॉप टेस्ट रैंक बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित छठे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, विराट कोहली को दोनों टेस्ट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वो टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को भी रैकिंग में फायदा हुआ है। वो टेस्ट रैकिंग में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। दिमुथ ने विराट कोहली का स्थान लिया है। कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनके बल्ले से एक बार फिर कोई शतक नहीं निकला। अब टीम इंडिया के खिलाड़ी IPL में खेलते नजर आएंगे। वहीं, भारत अगली टेस्ट सीरीज अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।