IPL 2022 : LSG ने अपना पहला मुकाबला GT के संग किया फिट, देखे किसकी बल्लेबाजी मचाएगी धमाल

IPL 2022, GT vs LSG । आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। यह मैच शाम साढ़े सात शुरू होगा।

लखनऊ और गुजरात दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में खेलने जा रही है। ऐसे में दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है कि कौनसी नई नवेली डेब्यू धमाल मचाएगी। यूपी की जनता अपनी फवेरिट टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का इंजतार कर रही है। वहीं गुजरात के फैंस भी काफी उत्सुक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाती है।

जाने डेब्यू में कौन सी टीम मचाने वाली है आज धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई करेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे। गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ में रिटेन किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 में कैसा प्रदर्शन करता है। IPL 2022 में कुल 74 मुकाबले होने हैं। इसमें 70 लीग के राउंड के मैच जबकि 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं।

फुल स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बढोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुऊस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।

गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।

दो ग्रुप में बटी ये 10 टीमें

इस सीजन के लिए सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-A में पांच और और ग्रुप-B में पांच टीमें होंगी। एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें