कुशीनगर : सीएचसी जांचने आ रहे जांच टीम के तीन सदस्य दुर्घटनाग्रस्त

भास्कर ब्यूरो

फाजिलनगर/एकुशीनगर। लखनऊ से सीएसची में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच कर रही टीम के तीन सदस्य मार्ग दुर्घटना गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि फाजिलनगर सीएचसी में सोमवार के सुबह से ही साफ सफाई का कार्य चल रहा था क्योंकि लखनऊ के एडी कार्यालय से मिशन कायाकल्प के तहत सीएचसी का निरीक्षण होना था।

स्वास्थ्य दल के वाहन की ठोकर से घायल व्यक्ति की मौत

इसके लिए पूरा स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद भी था। शाम के 2 बजे टीम के सदस्यों की एक गाड़ी सीएचसी पहुच गयी। इस दौरान सूचना मिली कि दूसरे गाड़ी मे सवार टीम के तीन सदस्यों की गाड़ी तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा गांव के सामने एक ब्यक्ति को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है जिसमे गडहिया निवासी रामदेव गुप्ता सहित गाड़ी में सवार स्वास्थ्य विभाग के अरबिन्द पाण्डेयए जितेंद पाण्डेय व गोपीचन्द तीनो निवासी लखनऊ गम्भीर रूप से घायल हो गये है।

घटना के बाद सभी को सीएचसी फाजिलनगर फाजिलनगर पहुचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ यूएस नायक ने बताया कि लखनऊ से स्वास्थ्य टीम सीएचसी पर मिशन कायाकल्प की की समीक्षा करने आ रही थी लेकिन टीम के सदस्यों के दुर्घटनाग्रस्त होने से यह टाल दिया गया।

देर शाम मिली सूचना के अनुसार गंभीर रूप से घायल गडहिया निवासी रामदेव गुप्ता की मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में हो मौत हो गयी। चित्र परिचय.मार्ग दुर्घटना में घायल लखनऊ से आये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देखने सीएचसी कसया पर उमड़ी भीड़।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें