भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । आगामी चैत्र नवरात्रि व रमजान के त्योहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को कोतवाली परिसर में सीओ गया दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीओ श्री मिश्रा ने उपस्थित जनों क्षेत्रवासियों से आगामी चैत्र नवरात्रि व रमजान के त्योहारों को आपसी प्रेम सौहार्द भाई चारे व गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग त्योहारों को आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाएँ।
विवादित स्थलों पर नहीं सजाए जाएंगे पांडाल-क्षेत्राधिकारी
उन्होंने दोनो ही मजहब के आयोजकों से कहा कि बगैर परमीशन के कोई भी नये दुर्गा प्रतिमा पाण्डाल नहीं सजाए जाएंगे। और ना ही नई ताजिया निकाली जाएंगी। साथ ही पाण्डाल विवादित स्थलों में नहीं सजाए जाएंगे। पांडालों में तेज ध्वनि में डीजे नहीं बजाया जाएगा। मध्यम आवाज में साउंड बजा सकते हैं। क्यों कि इस समय बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। और विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं।
तेज आवाज में गाने बजने से उनकी तैयारी व परीक्षाओं के दौरान ब्यवधान पैदा होता है। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को पूरे नगर की नियमित रूप से साफ सफाई करने व पेय जलापूर्ति समय से किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभागीय अधिकारियों को त्योहारों के पहले ही सभी प्रकार के विद्युत तकनीकी खराबियों को दुरुस्त कराये जाने के लिए निर्देशित किया। जिससे त्योहारों के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति की जा सके।
उन्होंने आसमाजिक अराजकतत्वों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि यदि त्योहारों के दौरान किसी ने भी किसी प्रकार के साम्प्रदायिक सौहार्द शांति एवं कानून ब्यवस्था को बिगागड़ने का प्रयास किया तो उसके साथ सख्त विधिक व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। भले ही दोषी ब्यक्ति कितना भी बड़ा राजनैतिक रसूखवाला क्यों ना हो। बैठक के अंत मे उन्होंने उपस्थित जनों को नवरात्रि एवं रमजान पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी जेपी शाही, एस आई राजीव कुमार सिंह, अखिलेश यादव, राजेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, ऋषि रंजन मिश्रा, रामकुमार परासर के अलावा समस्त कोतवाली महिला पुलिस स्टॉफ कर्मी नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य, विद्युत विभागीय अधिकारी व नगरीय व्यापारी गण, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान समेत क्षेत्रीय सभ्रांत लोग मौजूद रहे।