एपेक्स बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्रों का मॉडर्न मैडिसिन हॉस्पिटल ओरिएंटेशन

मिर्जापुर। एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रथम वर्ष के बीएएमएस छात्र-छात्राओं हेतु त्रिदिवसीय आधुनिक मैडिसिन ओरिएंटेशन एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट वाराणसी मे आयोजित किया गया।

इस त्रिदिवसीय हॉस्पिटल ओरिएंटेशन मे आगंतुक छात्रों को संबोधित करते हुए एपेक्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह ने आयुर्वेद विधा के साथ आधुनिक मेडिसिन की उपयोगिता को बताते हुए एपेक्स हॉस्पिटल का क्लीनिक से पीजीआई तक के सफर का जिक्र किया। उन्होने स्पष्ट किया कि किस तरह ओर्थोपेडिक विभाग से शुरुआत करते हुए वर्षवार नवीनतम सुविधाओं घुटना प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी, लीगामेंट सर्जरी आदि को अपनाते हुए ट्रौमा, आईसीयू, डायग्नोस्टिक, ब्लड बैंक, गामा स्कैन, पैट सीटी, रेडीएशन, कीमो, मेडिकल एवं सर्जिकल सुविधाओं से सुसज्जित कैंसर संस्थान एवं सुपर स्पैशलिटी विभाग कार्डियक, यूरोलोजी, नेफ़रोलोजी, गेस्ट्रोलोजी, एंडोक्राइनोलोजी, न्यूरो, ईएनटी, दन्त, नेत्र आदि विभागों की स्थापना करते हुए आज 29 विभाग कुशल, अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सर्जन की टीम सहित 29 विभागों एवं एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त पीजी पाठ्यक्रम डीएनबी ओर्थोपेडिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलोजी, एनेस्थेसीया, रेडियोडायग्नोसिस (डीएमआरडी) का संचालन कर रहा है। डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर के नेतृत्व मे एपेक्स हॉस्पिटल के एडमिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन मे छात्रों को ओरिएंटेशन के पहले दिन प्रत्यक्ष रूप मे इन विभागो की कार्यप्रणाली, उपकरणों एवं तकनीकों से अवगत कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें