फतेहपुर : छात्र अभिभावक व पुरातन शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । 31 मार्च को प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय में ग्राम प्रधान वंदना की अध्यक्षता में पुरातन छात्र अभिभावक एवं पुरातन शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात पुरातन शिक्षकों का रोली टीका लगाकर और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पुरातन छात्रों को रोली टीका एवं उपहार वितरित किए गए। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। कक्षा 5 के छात्रों का विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से हुआ।

इस अवसर एसएमसी सदस्यों सुधा देवी, नीलम देवी, रूचि देवी, ज्योति गुप्ता का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। गांव के अभिभावकगण भी विद्यालय परिवार से बहुत खुश नजर आए। अंत में प्रधानाध्यापिका लीना साहू ने विद्यालय परिवार कि श्रुति कीर्ति, नीरजा, संगीता, संध्या सहित सभी रसोइए सहित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें