चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद व ईओ विनयमणि त्रिपाठी ने किया निरीक्षण
इटावा। मुस्लिमों का इबादत का महीना रमजान इतवार से शुरू हो रहा है, शहर की मस्जिदों के आसपास सफाई, लाइट व पेयजल की व्यवस्ता चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आज नगर पालिका परिषद इटावा के चेयरमैन प्रतिनिधि एंव पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी ने शहर की मस्जिदों का निरीक्षण किया।
नगर पालिका परिषद इटावा के चेयरमैन प्रतिनिधि एंव पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को नौरंगाबाद स्थित शाही मस्जिद का निरीक्षण कर पेश इमाम हाफिज मोहम्मद एजाज से व्यवस्था की जानकारी ली। घटिया अज़मत अली स्थित शिया समाज की मस्जिद पंजतनी पर रमजान में सफाई और पानी की व्यवस्था का आश्वासन दिया। मस्जिद कटरा पुर्दल खां में पेश इमाम कारी अब्दुल कदीर से सफाई और पानी के इंतजाम की जानकारी ली। सिंग्नल वाली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल कुददूस ने चेयरमैन प्रतिनिधि व ईओ को बताया कि मस्जिद गेट के पास एक लाइट लगाई जाये और सफाई की प्रतिदिन व्यवस्था की जाये। चेयरमैन प्रतिनिधि व ईओ ने मस्जिद पचराहा का भी निरीक्षण किया। चेयरमैन प्रतिनिधि एंव पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में प्रतिदिन मस्जिदों के आसपास तथा मोहल्लों में सफाई की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। तराबीह से पूर्व मस्जिदों के पास कलई का छिड़काव होगा। लाइट व पानी की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह, एन एल कुशवाह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे
खबरें और भी हैं...
शौकत अली के बयान पर भड़के काशी के संत, कहा – ‘कांवड़िये सत्ता में लाएं हैं’
उत्तरप्रदेश, राजनीति
कानपुर: सामने से आ रहे ट्रक ने बस को मारी टक्कर, दो की मौत व पांच घायल
उत्तरप्रदेश, कानपुर