फतेहपुर : साइबर ठगी के लोगों को वापस कराई गई लाखों की रकम

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । वर्तमान समय मे तेजी से बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सराहनीय प्रयास करते हुए साइबर सेल ने साइबर ठगी के चार पीड़ितों की खोई हुई दो लाख 58 हजार 716 रुपये वापस करवा दिया। अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर भुक्तभोगियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत उनकी साइबर टीम का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रकम वापस पाकर खिल उठे लोगो के चेहरे

खोई हुई रकम वापस पाने वाले पीड़ितों में दीपेन्द्र कुमार जो कि जिले में ही 112 पुलिस वैन कर्मी हैं। जिनके एकाउंट से बीते कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात ब्यक्ति ने फर्जी एस बी आई कस्टमर केयर अधिकारी बन कर 420488 रुपये निकाल लिया था। जिसमे से साइबर सेल ने 148945 रुपये वापस करवा दिया। इसी प्रकार अशोक कुमार सिंह पुत्र राम औतार सिंह को उनकी साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई रकम 50,000 रुपये में 49989 रुपये साइबर टीम ने वापस कराया।

महेंद्र सिंह तोमर निवासी निवासी दतौली थाना ललौली की पत्नी अनीता के एस बी आई बैंक के खाते से अज्ञात साइबर ठग ने 80 हजार रुपये पार कर दिये थे। जिनमें से 40 हजार रुपये साइबर सेल ने वापस करवाया। सलोनी देवी पुत्री राम विलास निवासी इब्राहिमपुर नवाबाद थाना चाँदपुर के खाते से एटीएम एक्टीवेट करने के बहाने साइबर ठग ने तीस हजार रुपये पार कर दिये थे। जिसमें से 19782 रुपये साइबर सेल ने अपने अथक परिश्रम से भुक्तभोगी के खाते में वापस कराया।

अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर सभी भुक्तभोगियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिन्होंने पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह समेत साइबर टीम का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। साइबर ठगी के पीड़ितों की रकम वापस कराने में उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव प्रभारी साइबर सेल, कांस्टेबल सैय्यद अलमदार हुसैन रिजवी, प्रवीन सिंह, नीरज कुमार शुभेन्दु रंजन ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें