फ़तेहपुर : दो लाख की नकदी समेत किसान के घर छह लाख की चोरी

भास्कर ब्यूरो

चौडगरा/फ़तेहपुर । थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद है कि उनको पुलिस प्रशासन की कार्यवाई का कोई डर नहीं है और वे बेख़ौफ़ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का है जहां चोरों ने किसान के घर के अंदर घुसकर, कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत सोने-चांदी के लाखो के आभूषण चोरी कर लिए। जिसकी पुलिस को तहरीर दी गयी है।

लगभग चार लाख के आभूषण उठा ले गए चोर

बता दें कि अलीपुर गांव निवासी बुधई यादव किसान हैं। बुधई का छोटा पुत्र धर्मवीर दुबई में रहकर नौकरी करता है और उसकी शादी 16 फरवरी को हुई थी। जबकि बड़ा बेटा धर्मेंद्र घर में रहकर पिता के साथ खेती किसानी करता है। किसान बुधई ने बताया कि गुरुवार रात को घर के बाहर बाउंड्री वॉल को फांदकर चोर अंदर प्रवेश किए और घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर दोनों बहुओं के जेवरात जिसमे दो सेटों में एक हार, पायल, मंगलसूत्र, जंजीर, छ अंगूठी, झाला, बेंदी चोरी कर ले गए। किसान ने बताया कि ट्रैक्टर की किस्त देने व गेहूं मड़ाई के लिए डीजल लाने के लिए बक्से में रखे दो लाख रुपए भी चोरी हो गए हैं। बुधई के अनुसार चार लाख के जेवर व नगदी सहित छ लाख की चोरी हुई है। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें