मोहित भारद्वाज
सम्भल। थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव देवपुरा में अपनी ननंद के घर आई नव विवाहित लूटेरी दुल्हन सारा सामान सोने चांदी की चीजें लेकर हुई रफूचककर। ननंद के घर से अपना साथ सामान लेकर ननंद को चकमा लगाकर भाभी हुई रफूचक्कर।
सतीश ने बताया कि मैंने 3 मार्च 2022 को निशा निवासी मोहल्ला बेरा डोला जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश के साथ
हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से शादी की थी। मैं उसे लेकर अपने घर आ गया। 10 दिन पहले मेरी घरवाली बोली मेरा यहां दिल नहीं लग रहा,उसके बाद में उसे अपने बहनोई मुकेश यादव निवासी ग्राम देवपुरा के घर उसे ले गया। कल मेरी बहन को चकमा देकर किसी अनजान नंबर पर बात करते-करते मेरी घरवाली फरार हो गई। मेरी बहन अपने घर के कार्य में लग गई थी। जब काफी देर बाद देखा तो घर पर नहीं थी। पास पड़ोस में देखा तो नहीं मिली। जिस अनजान नंबरों पर वह बात कर रही थी उन नंबरों को मैं नहीं जानता। मैंने विरोध किया तो उसने बताया मैं अपने पीहर में बात कर रही हूं। जिसकी मैं थाने में तहरीर दे रहा हूं। कुलदीप सिंह कोतवाल राजपुरा ने बताया कि पीड़ित ने लिखित में शिकायत दी है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं...
केजरीवाल ने यमुना के जहर पर दिया बचाव का गोलमोल जवाब, चुनाव आयोग ने फिर दिखाया आईना, भेजा….
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
मैग्नम ओपस प्ले “हमारे राम” के नाट्य मंचन की प्रस्तुति लखनऊ में की जाएगी
उत्तरप्रदेश, लखनऊ