भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । आज चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी तिथि है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है। चैत्र नवरात्रि के चलते आदिशक्ति श्री दुर्गा जी का अष्टम रूप श्री महागौरी है, नवरात्रि के आठवें दिन इनकी उपासना की जाती है। आज शनिवार को महाअष्टमी यानी दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। इनकी उपासना से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। घर में धन-धान्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
दुर्गा अष्टमी मे सभी श्रद्धालु सुबह से सिद्ध पीठ मंदिरों में पहुंचकर माता दुर्गा की उपासना कर रहे हैं और माता रानी उन भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। इस दिन कन्याओं को बुलाकर उन्हें आदर पूर्वक मधुर भोजन कराया जाता है और भक्त देवी मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिन्दू धर्म में ऐसी धार्मिक मान्यता भी है कि अष्टमी तिथि पर जो सच्चे मन से मां गौरी की पूजा अर्चना करते उन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
वही दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज शनिवार का दिन है और माताजी का नवरात्र का अष्टमी है जिसमें सभी मूर्तियां सजाई जाती हैं और कल रविवार के दिन राम का जन्म श्री राम नवमी श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। इस दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन भाव से आस्था के साथ माता जी का पूजन करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं माता जी की कृपा है जो हमारे हिंदू धर्म में चल रहा है। माता दुर्गा की नौ दिन नौ रूपों में पूजा-अर्चना होती है और मूर्ति सजाई जाती है और भक्त लोग दर्शन करते हैं।