मध्य-प्रदेश में चीख-पुकार : एक मकान में विस्फोट, 30 झुलसे, छह की मौत

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास में एक मकान में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, आग की चपेट में आकर 30 लोग झुलसे हैं, जिन्हें एक एक करके घटना स्थल से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे में अभी अभी 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं, 11 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर यानी अभी कुछ ही देर पहले हुआ है।

पटाखों का कारोबार करते है परिवारीजन

बताया जा रहा है कि, मकान में आतिशबाजी से संबंधित पटाखे बनाए जाते हैं। ये मंसूरी खान नामक व्यक्ति का है और पटाखा कारखाना भी उन्हीं का बताया जा रहा है। इनका परिवार आतिशबाजी का कारोबार करता है। गोदाम के साथ मकान में भी पटाखे रखे हुए थे।

नाजुक हालत में 11 लोगों को पहुंचाया अस्पताल

एक तरफ जहां रेस्क्यू टीम एक एक करके मकान में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पटाखों के बारूद के चलते आग अब भी लगातार भड़कती जा रही है। फायर ब्रिगेड उसपर काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन, अबतक मौके पर एक ही दमकल होने से आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

हादसे ने दिला दी पेटलावद कांड की याद

उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर 2015 को पेटलावद के नया बस स्टैंड पर हुए ब्लॉस्ट में 78 लोगों की मृत्यु हो गई थी और इतने ही लोग घायल हुए थे। यह मामला देश,प्रदेश सहित विदेश तक गूंजा था और जिसमें तत्कालीन प्रशासन और मुख्यमंत्री को जनता के विरोध के चलते तीन दिन तक पेटलावद क्षेत्र में प्रवास भी करना पड़ा था। पीडि़त पक्ष से जुड़े कई लोगों के आंसू आज भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें