नरेन्द्र राघव
बुलन्दशहर/ डिबाई। दानपुर ब्लॉक के गांव रहमापुर में पंचायत घर का भूमि पूजन सांसद डॉक्टर भोला सिंह, भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, पूर्व मंत्री हितेश कुमारी के कर कमलों द्वारा विधि विधान के साथ हवन पूजन कर भूमि पूजन किया। सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा योगी मोदी जी की सरकार हर गांव में पंचायत घर बनवाने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें रहमापुर में पंचायत घर का आज भूमि पूजन किया गया है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विभिन योजनाए चलाई जा रही है । गांव गांव के सभी लाभार्थियों को योजनाओ के तहत लाभ मिल सके । प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि गांव के हर घर मे हैडपम्प की व्यवस्था की जाए जिससे कि हर घर मे पानी पहुच सके।विधायक चंद्रपाल सिंह ने कहा कि कर्णवास आने बाला रास्ता जो नगर के बाजार से होकर आता है इस रोड को बाई पास से जोड़ा जाएगा।इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भूड़ का नगला में जो पुल की मांग जनता ने की थी उस पुल के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजीव लोधी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह लोधी, तहसीलदार नवीन कुमार, दानपुर ब्लॉक प्रमुख आनंद लोधी,सांसद प्रतिनिधि नेत्रपाल सिंह, अजय लोधी, कल्याण सिंह, पवन प्रधान, रूपकिशोर भोला भैया, हुकुम सिंह, विनेश लोधी,नरेश चंद्र प्रधान आदि ने मिलकर सांसद भोला सिंह को तलवार भेंट की ।
खबरें और भी हैं...
कानपुर में झांसी जा रही ट्रेन हुई बेपटरी : रुकी रहीं 6 ट्रेनें
उत्तरप्रदेश, कानपुर
उन्नाव में पूरे ठाठ से निकली ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’: गूंजे जयश्रीराम के नारें
उत्तरप्रदेश, उन्नाव
केजरीवाल को ‘एंटी नेशनल’ कहने पर भड़की आप : ‘इंडिया’ से कांग्रेस को बाहर करने की मांग
दिल्ली, बड़ी खबर, राजनीति