
भास्कर समाचार सेवा
प्रतापनगर। लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है। यह बात प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिह नेगी ने पट्टी रौणद रमोली के ग्राम भरपूर मे आयोजित संस्कृति भवन के लोकार्पण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही।
ग्राम पंचायत भरपूर मे उत्तराखंड लोक संस्कृति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत 13 लाख 93 हजार रुपये की लागत से निर्मित संस्कृति भवन का लोकार्पण करते हुए विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा को जीवंत रूप देने के प्रमुख वाहक एवं वाद्ययंत्र ढोल दमाऊं, हुड़का, रणसिंगा, बांसुरी, मशकबीन, डमरू, तुरही, भंकुर आदि वाद्ययंत्रों में से कई ऐसे हैं, जो अपनी पहचान खोते जा रहे हैं। इन्हें जीवंत बनाये रखने के लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करना जरूरी है।
विधायक ने किया ग्राम भरपूर में संस्कृति भवन का लोकार्पण
विधायक नेगी ने कहा कि यह संस्कृति भवन निकट भविष्य मे विधानसभा प्रतापनगर क्षेत्र के संस्कृति प्रेमियों के लिए बेहतर मार्गदर्शक के रूप मे कार्य करेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि संस्कृति भवन में क्षेत्र के संगीत एवं वाद्ययंत्र प्रेमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, ब्लक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, राजेंद्र सजवाण, मनीष कुकरेती, रमेश बगियाल, विजय रांगड़ आदि मौजूद थे।















