गाजेबाजे के साथ बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

दीपक सोलंकी

फिरोजाबाद। महावीर जयंती के उपलक्ष में निर्भय सागर पाठशाला के बच्चो द्वारा बुधवार को जैनाचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें हजारों बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चियों के डांडिया नृत्य ने सबका मनमोह लिया। आचार निर्भय सागर महाराज की प्रेरणा से नगर के विभिन्न मंदिरों में चलाई जा रही करीब 15 पाठशालाओं के बच्चों ने महावीर जयंती पर मिलकर प्रभात फेरी का आयोजन किया। जो कि रानी वाला जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सेंट्रल चौराहा, गंज मोहल्ला, डाकखाना, गांधीनगर होती हुई पीडी जैन मेला स्थल पर बैंडबाजे एवं गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से पहुंची। प्रभात फेरी में सभी बच्चे हाथों में जैन ध्वज लिये जैन धर्म की जय जयकार करते हुए चल रहे थे। सुहाग नगर, गांधीनगर, चौकीगेट, ओमनगर, नई बस्ती, जैन कटरा, जैन नगर खेरा एवं चंद्रप्रभु जैन मंदिर आदि पाठशालाओ के लगभग 1124 बच्चों ने प्रभात फेरी में भाग लिया। वही पाठशाला के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी शामिल रही। बच्चियों के डांडिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। प्रभात फेरी में पाठशाला की तरफ से अजय जैन बजाज, मुकेश जैन, पीयूष जैन, राज जैन, सोनू जैन, पंकज जैन, संजीव जैन, दीपांशु जैन, अभिनव जैन, अंकित जैन, प्रवीण जैन, राहुल जैन, सोनी जैन आदि मौजूद रहे। फोटो एफजेडडी3-प्रभात फेरी में शामिल विभिन्न पाठशालाओ के बच्चे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें