भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर खेकडा नगर पालिका मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पालिका मे विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका कर्मचारियो ने पालिका मे साफ सफाई करते हुए अतिक्रमण को भी हटवाया। जानकारी के अनुसार आपको बता दे अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित और पालिका अध्यक्ष संगीता धामा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सैनिटाइजेशन व फागिंग और साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए नगर पालिका मे बारीकी से नजर रखे हुए है। जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और साथ ही उनके द्वारा सभी कर्मचारियो को चेतावनी भी दी गई है कि कार्य करने मे लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी और अगर कोई भी कर्मचारी कार्य से अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जाएगी और साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पालिका मे साफ-सफाई बराबर चलती रहती है और समय-समय पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाता है।