दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर के गांव की केसरी में बीती रात केक काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसी दौरान रात्रि में असामाजिक तत्वों ने गांव के बाहर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस के साथ-साथ नगला खंगर, सिरसागंज पुलिस के साथ तहसीलदार, सीओ सर्किल मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार की सुबह गांव में प्रशासन ने अंबेडकर की प्रतिमा नई प्रतिमा को मंगाकर स्थापित कराया। उसके बाद गांव में जाकर समाप्त हुआ। गुरुवार को थाना नसीरपुर के गांव केसरी में बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया जा रहा था। उनके अनुयाई केक काटकर उनका जन्म दिवस मना रहे थे। गांव के दो पक्ष आपस में पहले मेरा केक कटेगा को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सर्वेश कुमार यादव भी जन्मदिवस मनाने के लिए आए हुए थे, लेकिन झगड़ा देखकर वापस चले गए। रात्रि में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गांव में तनाव हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जमकर नारेबाजी होने लगी। लोगों की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर प्रभारी गगन गौड़, नगला खंगर प्रभारी, सिरसागंज प्रभारी के साथ ही सीओ कमलेश कुमार, तहसीलदार लालता प्रसाद मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने दो पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह नई प्रतिमा को खरीदकर स्थापित कराया। उसके बाद गांव में हुआ तनाव समाप्त हुआ। झगड़े का वीडियो भी स्थानीय ग्रामीणों ने बनाया है सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि रात में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी है। केक को काटने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन उसे शांत करा दिया था। मामले की जांच की जा रही है। दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।