
सीतापुर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को एडीएम राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान एडीएम ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत रोगी कल्याण समिति से संबंधित समीक्षा की। इस मामले में आने वाली धनराशि से खरीदी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं के बारे में उन्होंने जाना तो पता चला कि वस्तुएं खरीदी नहीं जा सकी है जिससे आई हुई धनराशि वापस चली गई। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब आप लोग छह माह में एक अलमारी नहीं खरीद सके तो भला और क्या काम किया होगा।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य स्वास्थ्य मिशन की बैठक में एडीएम ने लगाई फटकार
इसके अलावा उन्होंने अनुश्रवण समिति की बैठक के विषय में सभी से जानकारी ली तो पता चला कि किसी ने भी बीते कई माह से बैठक ही नहीं की है जबकि हर दो माह बाद इसकी बैठक होना अनिवार्य है। जिस पर श्री तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने समय पर बैठक नहीं कराई है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईओ वैभव त्रिपाठी, एनयूएचएम के नोडल अधिकारी उदय प्रताप सिंह, डीयूएचसी की जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सीता मिश्रा सहित रेड क्रास सोसाइटी से संजीव मेहरोत्रा, विनोद त्रिपाठी, डा. शानू वर्मा, डा. शैलेन्द्र, डा. रिया राज, डा. आफताब बेग आदि समेत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंनद्र सदर, इस्माइलपुर, दुर्गापुरवा, लहरपुर, बिसवां व महमूदाबाद शासी निकाय के अधिकारी आदि मौजूद रहे।