अफगानिस्तान की राजधानी काबुल मंगलवार को एक के बाद एक तीन धमाकों से दलह उठी। बताया जा रहा है कि एस स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को बम से उड़ा दिया। ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए। काबुल पुलिस के मुताबिक धमाके काबुल के शिया हजारा बहुल इलाके में हुए हैं। अब तक इन धमाकों में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल अफगानिस्तान में तालिबानी राज कायम होने के बाद वहां के हालात बदतर बने हुए हैं। खाने-पीने की चीजों सहित अफगानिस्तान में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
हाई स्कूल पर आत्मघाती हमलावार
अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं। जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काबुल के पश्चिम में मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास विस्फोट हुआ. हमले में कई लोग घायल हो गए।
काबुल पुलिस ने की तीन धमाकों की पुष्टि
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के मुताबिक तीन धमाकों की पुष्टि की है। हालांकि जान माल के नुकसान औऱ धमाके पर और फिलहाल उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस इलाके में हुआ वो शिया बहुल इलाका है। विस्फोट अब्दुर रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्र थे। हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन की ओर से नहीं ली है।
कई बार पहले भी हुए आतंकी हमले
ये पहला आतंकी हमला नहीं है। इससे पहले भी कई आतंकी हमले होते रहे हैं। इससे पहले भी 25 नवंबर 2021 को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्कूल के बाहर भीषण धमाके में कई छात्रों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 8 मई 2021- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सैयद उल-शुहदा हाई स्कूल के पास हुए धमाके में करीब 90 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर लड़किया थीं।
वहीं इससे पहले 1 सितंबर 2004-चेचेन आतंकियों ने रुस के बेसलान के स्कूल में बच्चों सहित 1000 से भी ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. इस स्कूल बंधक कांड में 330 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की थी।