
मेरठ। असमाजिक तत्वों ने घेर में घुसकर छप्पर में आग लगा दी। घटना से वहां बंधी दो गाय जिंदा जलकर मर गई। एक गाय दीवार कूदकर भाग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। घटना थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव काजीपुर की है। परमेंद्र सैनी पुत्र बालकराम का गांव के तीन-चार युवकों से झगड़ा चल रहा था। सोमवार को भी परमेंद्र की इन युवकों से कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है कि बीती रात ये युवक शराब पीकर परमेंद्र के घेर में घुस गए और छप्पर में आग लगा दी। आग लगने से दो गाय जिंदा जलकर मर गई, जबकि एक गाय दीवार कूदकर भाग गई। परमेंद्र को आग लगने की सूचना मिली तो उसने पुलिस को खबर दी। परमेंद्र ने बताया कि दोनों गाय गर्भवती थी। पुलिस ने गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस लग गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी आरएन सिंह का कहना है, अर्द्धविक्षिप्त व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।